बुधवार, ११ जुलै, २०१२

अब समय मेरा है

अब समय मेरा है
कुछ भी कर सकता हूँ मैं, ये दावा सुनहरा है
अब समय मेरा है

मुसिबतों का डर नहीं चीरता चलूँगा मैं
आँधीयों के बाद भी यहीं खडा मिलूँगा मैं
मै चमकता सितारा हूँ जो अंधेरा घनेरा है
अब समय मेरा है

ये जग भर दूँगा मैं प्यार से विश्वास से
पिता सवाँरता है बच्चों की जिंदगी जैसे
सबको साथ रखने वाली मेरी विचारधारा है
अब समय मेरा है

तुषार जोशी, नागपुर
+९१ ९८२२२ २०३६५

कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा

ही कविता वाचून तुम्हाला कसे वाटले? पटली का? काही जुने अनुभव ताजे झाले का? आवडली का? तुम्हाला पण काही लिहावेसे वाटले का? इथे तुमचा अभिप्राय लिहून जा: